India News UP (इंडिया न्यूज),Roorkee News: रुड़की क्षेत्र मे आजकल गुलदार का आतंक देखा जा रहा है। चारों ओर गुलदार की सूचना पर वन विभाग के अधिकारीयों ने वन कर्मियों को 24 घंटे के लिए अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। आपको बता दे दो दिन पूर्व मंगलौर के कुरडी गांव में एक महिला की मृत्यु हो गई थी। जिस पर जंगली जानवर के हमला करने के निशान दिखे थे।
इसके बाद मौके पर पहुंची टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वन क्षेत्र अधिकारी के द्वारा सर्च ऑपरेशन में बताया गया कि गुलदार के होने की निशानदेही उन्हें मिली है। जिसको पकड़ने के जल्द ही प्रयास किया जा रहे हैं। मंगलौर के कुरडी गाँव मे महिला की मौत के बाद वन विभाग को रुड़की के अलग-अलग क्षेत्र से गुलदार की मिल रही सूचना पर वन विभाग के अधिकारियो ने क्षेत्र मे डेरा डाला।
ALSO READ: CM Yogi: बारिश में भी CM योगी ने की गौ सेवा, तस्वीरें वायरल
वनक्षेत्रधिकारी ने बताया कि नगला इमरती मे भी 10 बकरियों के मरने की बात सामने आने के बाद गुलदार की सूचना मिली है वही कलियर के इमलीखेड़ा और भगवानपुर मे भी गुलदार की सूचना से विभाग के अधिकारी ये समझ नहीं पा रहे है कि आखिर इतने गुलदार एक साथ रिहाशयी इलाके में कहां से आए हालांकि जहाँ की भी सूचना मिल रही है टीम को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और पिंजरा लगाकर जल्द ही गुलदार को पकड़ने का काम किया जायेगा।