होम / Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians : विदेश मंत्री सांसदों को लिखा पत्र, चिंतित लोगों की जानकारी देने की अपील

Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians : विदेश मंत्री सांसदों को लिखा पत्र, चिंतित लोगों की जानकारी देने की अपील

• LAST UPDATED : March 1, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians : भारत के लगभग हर राज्य के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन भारत में परेशान हैं। छात्रों के परिजन अपने क्षेत्र के सांसदों को फोन कर उनके बच्चों को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं। जिसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों से कहा है कि वे इसको लेकर विदेश मंत्रालय के कार्यालय के संपर्क में रहें और यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजनों की चिंता को लेकर जानकारी साझा करें। (Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने सांसदों को लिए अपने पत्र में लिखा है कि सभी लोग आश्वस्त रहें, सभी की सूचनाओं और पूछताछ पर ध्यान दिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय की टीम सभी से संपर्क कर रही है। उन्होंने एक ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर भी साझा किया है, जिस पर सारे सांसद चिंतित परिजनों की जानकारी साझा कर सकें।

सरकार ने लॉंच किया है ऑपरेशन गंगा (Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)

जयशंकर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा लांच किया है। एस जयशंकर ने बताया कि वहां फंसे लोगों में ज्यादातर छात्र हैं जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को भारत सरकार ने यूक्रेन के बार्डर पर स्थित उन देशों में चार मंत्रियों को भेजने का निर्णय लिया है, ताकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए उन देशों से समन्वय करें। (Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह सहित विशेष दूत यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

(Jaishankar Writes to MP on Evacuation of Indians)

Also Read : Indian Student Killed Amid Russia Ukraine War : भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत, कर्नाटक के रहने वाले हैं नवीन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox