बचपन के दो दोस्तों के हाथ में सेना की कमान! इतिहास ने पहली बार

आज से उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल होंगे। वही एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नेवी और आर्मी के चीफ होंगे। 

बता दे, इतिहास में ये पहली बार हो रहा है जब दो क्लासमेट के हाथ में सेना की कमान होगी। 

जानकारी के मुताबिक, दोनों मध्य प्रदेश के सैनिक स्कूल रीवा में 5वीं क्लास से साथ में है। 

इसके साथ ही दोनों का रोल नंबर क्रमशः 931 और 938 था। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक रक्षा अधिकारी ने कहा दोस्ती मजबूत होती तो सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल रहेगा। 

जानकारी के मुताबिक, दोनों क्लासमेट की जॉइनिंग भी लगभग एक ही साथ हुई थी। 

जनरल मनोज पांडे की जगह उपेंद्र द्विवेदी लेंगे, जो रिटायर होने वाले हैं। 

उपेंद्र द्विवेदी उप प्रमुख का पद मिलने से पहले उधमपुर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) के पद पर थे।