क्या आपको पता है आकाश में कितने तारे हैं?

जब भी हम रात में आसमान की ओर देखते हैं

तो हमारे मन में एक सवाल जो जरूर उठना है वह है कि आखिर ब्रह्मांड में कितने तारे हैं।

इसका उत्तर होगा कि पृथ्वी में जितने समुद्री तट है

और वहां जितने बालू के छोटे-छोटे काण है उससे भी कहीं ज्यादा ब्रह्मांड में तारे मौजूद है।

यह दवा अमेरिका के खगोल शास्त्री का है।

उन्होंने यह बात एक टीवी शो में कही थी।

हम आपको बता दें कि पूरे ब्रह्मांड में 10000 करोड़ आकाशगंगाए हैं

और हर आकाशगंगा में तकरीबन 20000 करोड़ से भी ज्यादा तारे हैं।