बारिश में दिखे ये चीज तो हो जाएं सावधान! वहां से भाग लें
Credit: Goggle
भारी बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो जाता है।
अगर हाईवे पर पानी जमा दिखे तो सावधानी से वाहन चलाएं।
पानी के ऊपर से गुजरते समय कार और बाइक के टायर तैरने लगते हैं।
इसे एक्वाप्लानिंग कहते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
अगर सड़क पर पानी दिखे तो स्पीड कम कर लेना समझदारी होगी।
एक्वाप्लानिंग के कारण हाईवे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं।