होम / Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, 10 प्रस्ताव किए गए पेश

Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, 10 प्रस्ताव किए गए पेश

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ), Yogi Cabinet Meeting:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोगों के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें कई प्रस्तावों को देखा गया। योगी कैबिनेट की बैठक में पर्यटन, इंडस्ट्री, सिंचाई, स्वास्थ्य,पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के प्रस्ताव रखे गए।

कैबिनेट बैठक में मिली नीतियों को मंजूरी

यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई। जिनमें कई नीतियों को मंजूरी मिली है, दो दर्जन से ज्यादा नीतियों पर चर्चा हुई। अलग अलग फील्ड से नीतियां पेश की गई। जिन नीतियों को मिली मंजूरी वो अलग- अलग लोगों को लाभ पहुंचाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई और 11वीं सिक्यूरिटी पर मुहर लगी।

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav In Loksabha: संसद में गरजे अखिलेश यादव, जानें क्या-क्या कहा

यूपी एग्रीटेक नीति 2024 पर मुहर लगी है जिसका लक्ष्य कृषि विकास दर को दोगुना करना है । कृषि विकास दर को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश एग्रीटेक नीति 2024 को मंजूरी दे दी गई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि यूपी एग्रीटेक नीति के तहत डिजिटल आधारित खेती के लिए नए क्रांतिकारी बदलाव के तौर पर यह नीति लाई गई है।

इन नीतियों को भी मिलीं मंजूरी

उत्तर प्रदेश चारा नीति और पशुधन आहार नीति को मंजूरी।

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अस्थाई रूप से शिक्षक भर्ती के जाने के नियमों को भी मंजूरी दी गई।

अप एग्रीकल्चर एग्रीटेक पॉलिसी को भी मंजूरीदी गई, इंडिया ट्रेड प्रमोशन और राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन के प्रस्ताव को मंजूरी।

पुरे कैबिनेट मीटिंग में कुल 10 प्रस्ताव कैबिनेट पर पेश किए गए।

ये भी पढ़ें: सावधान! ज्यादा पसीना आना इस खतरनाक बीमारी का लक्षण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox