होम / Road Accident: भीषण सड़क हादसा! नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग घायल

Road Accident: भीषण सड़क हादसा! नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग घायल

• LAST UPDATED : July 7, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस के पलट जाने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी यात्री बिहार से अजमेर शरीफ जा रहे थे।

अनियंत्रित होकर पलटी बस

बस के अनियंत्रित होकर पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हैरानी की बात यह है कि पुलिस सूचना मिलने के बाद भी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची।

ये भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं राधिका मर्चेंट?

घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं से भरी बस गोरखपुर की ओर जा रही थी। बस कप्तानगंज चौराहे पर पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

पुलिस की टीम काफी देर से पहुंची

घायलों का इलाज कप्तानगंज स्थित सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बस में सवार सभी यात्री बिहार से अजमेर शरीफ जा रहे थे। इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि कप्तानगंज थाने की पुलिस चौकी घटनास्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद पुलिस टीम काफी देर से पहुंची।

स्थानीय लोगो ने की सहायता

अगर स्थानीय लोगों ने मदद नहीं की होती, तो शायद कुछ लोगों की जान मौके पर ही चली जाती। पुलिस ने देर से ही सही, मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों की तत्परता और मदद से कई जानें बचाई जा सकीं। फिलहाल, सभी घायल यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Murder Crime: बेटे ने धारदार हथियार से कर दी पिता की हत्या, लाश के साथ 20 घंटे तक कमरे में रहा आरोपी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox