India News (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहबाद हाईकोर्ट में सभी वकीलों ने बुधवार से हड़ताल जारी रखी हुई है। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने ये आरोप लगाया है कि वकीलों के साथ जिस तरीके से पेश आना चाहिए वैसा उनके साथ नहीं हो रहा हैं। सभी जज वकीलों की तुलना में खुद को भगवान समझते हैं। इस बात पर हाईकोर्ट बार असोसिएशन का यह फैसला आया है की अब से हाईकोर्ट में वकील जजों को माई लार्ड या योर लॉर्डशिप नहीं कहेंगे। वकीलों को जब भी जज को संभोधित करना पड़े तो वे उन्हें सर- योर ऑनर या फिर माननीय कहेंगे। इस बात क ऐलान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया है। पर साफ-सीधी बात कही गई है कि जज भगवान नहीं है, इसलिए अदालत में वकील उन्हें माई लॉर्ड या योर लॉर्डशिप कहकर बुलाएं यह ठीक नहीं हैं।
Read More: Yogi Sarkar: टीचरों की सैलरी रुकी, डिजीटल अटेंडेंस पर सरकार की सख्त कार्यवाई
आपको बता दें कि वकीलों के द्वारा इस हड़ताल को अभी आगे और जारी रखे जाने का फैसला किया गया है। वकीलों ने यह बात साफ कही कि वे शुक्रवार को भी काम नहीं करेंगे। दूसरी तरफ यह बात सामने आई है कि जिन वकीलों ने हड़ताल के बाद भी अदालत में वीडियो कांफ्रेंस का हिस्सा बनकर वहां बहस की थी उनकी सदस्यता को बर्खास्त कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट बार असोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया है की अदालत में लिस्टिंग से लेकर सुनवाई तक मनमानी की जाती है, खासकर जज के बर्ताव के कारण।
Read More: UP Politics: सालों बाद कांग्रेस को मिली ‘संजीवनी’, सियासी माहौल में हलचल तेज