India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: बीते रविवार यूपी के लखनऊ में भाजपा कार्य समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम को लेकर एक बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने यह बात कही की एक समय पर मोहर्रम के दिन सड़के खाली हो जाया करती थी और आज मुहर्रम आयोजित हो रहा है इसका पता भी नहीं चल रहा पहले मोहर्रम को मनाया जाता था पर अब मोहर्रम के नाम पर घर तोड़े जाते हैं पेड़ काट दिए जाते हैं कुछ सड़कों पर तार तक हटा दिए जाते हैं। इस बार किसी गरीबों की झोपड़ी नहीं हटेगी। जानकारी के मुताबिक 10 दिनों के अंदर होने वाले विधानसभा सीटों पर होने वाली उप चुनाव की तैयारियां जमकर शुरू हो चुकी है।
Read More: UP Politics: अखिलेश यादव को किया सावधान, BJP नेता ने कांग्रेस को बताया ‘भस्मासुर’
योगी ने मोहर्रम को लेकर कहां है कि इस पर की तरह मनाया जाए ना की पर के नाम पर दंगे फसाद को अंजाम दिया जाए। पहले सड़के खाली हो जाती थी और अब कब मुहर्रम मनाया जाता है किसी को पता तक नहीं चल पाता। ताजिया के नाम पर तोड़ फोड़ की जाती है, लोगों के घर तोड़ दिए जाते हैं। पर अब किसी के साथ ऐसा नहीं होगा, सरकार इस बात का आश्वासन देती है, अगर सरकार के बनाए नियम के अनुसार त्योहार नहीं मानना तो शांति से घर बैठ सकते हैं। योगी के इस बयान से हलचल तेज बानी हुई है।
Read More: Garden Galleria Mall: नशे में की फायरिंग, गाजियाबाद के दो सिपाही गिरफ्तार