उत्तर प्रदेश में 32 लाख बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज़ आई है
बता दें कि यूपी में 52 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, लेकिन 15 जून तक सिर्फ 20 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में ही पहली किस्त ट्रांसफर हुई थी
तकनीकी दिक्कत की वजह से 32 लाख बुजुर्गों को अब तक पेंशन नहीं मिल पाई है
अब समाज कल्याण विभाग ने दावा किया है कि बाकी बजे 32 लाख लाभार्थियों को पेंशन की पहली किस्त इस महीने के अंत तक भेज दी जाएगी और उन्हें ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी
उत्तर प्रदेश में जिन 32 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन की पहली किश्त अब तक नहीं मिली है, उनके लिए सीडीओ ऑफिस में विशेष इंतजाम किया गया है
अब तक आधार कार्ड के वेरिफिकेशन और बैंक से एनपीसीआई अकाउंट को एनपीसीआई के पोर्टल पर लिंक करने में दिक्कत आ रही थी
जिस वजह से वृद्धा पेंशन की रकम ट्रांसफर नहीं हो पाई थी, 31 जुलाई तक 32 लाख लाभार्थियों को पहली किश्त भेज दी जाएगी.