दोस्तों के साथ मौज-मस्ती महिला को पड़ी भारी, हुई मौत

महाराष्ट्र के डोंबिवली में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते समय एक महिला बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गई।

इससे महिला की मौत हो गई।

ये मामला डोंबिवली के विकास नाका इलाके की है।

महिला के साथ एक युवक भी गिरा, जिसे किसी तरह लोगों ने बचा लिया।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक डोंबिवली पूर्व के विकास नाका इलाके में ग्लोब स्टेट नाम की एक बिल्डिंग है।

गुड़िया देवी बिल्डिंग के एक ऑफिस में सफाई का काम करती थी।

गुड़िया डोंबिवली पूर्व के पिसावली इलाके में रहती थी।