होम / Electric Shock: ऊंचा ताजिया बना आफत, लगा 33 हज़ार वोल्ट का झटका

Electric Shock: ऊंचा ताजिया बना आफत, लगा 33 हज़ार वोल्ट का झटका

• LAST UPDATED : July 18, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),Electric Shock: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में मोहर्रम के दिन कर्बला जाते समय एक ताजिया HT लाइन की चपेट में आ गया। देखते ही देखते एक पल में कोहराम मच गया, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग करेंट की चपेट में आकर झुलस गए।

घटना की खबर करंट की तरह फैल गई

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, दरअसल ये हादसा नियमों की अनदेखी और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन न करने की वजह से हुआ है। ताजिये की ऊंचाई तय मानकों के विरुद्ध बनाई गई थी।
ये हादसा लखामपुर खीरी के कोतवाली छेत्र मोहम्मदी के अमीर नगर पुलिस मौकी का है जहां पर मोहर्रम के मौके पर कर्बला जाते समय बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ताजिये की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन ताजिये को छू गई, देखते ही देखते एक पल में कोहराम मच गया, “कर्बला दूर है जाना जरूर है” नारे की गूंज चीख पुकार में तब्दील हो गई।

घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया, उपचार के दौरान एक घायल की मृत्यु हो गई और कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Also Read: Gonda Train Accident: गोंडा रेल हादसे पर सीएम योगी ने दिए अधिकारियों ये निर्देश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox