PC - pinterest
पत्नी नताशा से तलाक के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सुर्खियों में बने हुए है।
4 साल साथ रहने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई हैं।
ऐसे में चर्चा ये है कि तलाक के बाद हार्दिक की प्रॉपर्टी में से नताशा को मिलेगा। आइए जानते हैं कितनी है हार्दिक की Net Worth
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या की कुल नेटवर्थ करीब 11.4 मिलियन डॉलर जो भारतीय पैसे में 95 करोड़ रुपये है।
हार्दिक एक टी20 मैच में 15 लाख रुपये, वन-डे मैच में 20 लाख रुपये और 30 लाख रुपये टेस्ट मैच में लेते है।
साथ ही IPL में भी वो जबरदस्त कमाई करते है। जानकारी के अनुसार, हार्दिक की एक महीने की कमाई करीब 1.5 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा ब्रांडों को एंडोर्स से भी अच्छा खासा पैसे लेते है। जिसमे Sports Monster Energy, Amazon Alexa, Villain, Dream11, Xlerate, BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Souled Store, SG Cricket, Reliance Retail, जैसे कई ब्रांडों शामिल है।
लाइफस्टाइल की बात करें तो वो भी बेहद लग्जरी है, उन्होंने गुजरात के वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में एक घर ख़रीदा।
साल 2016 में ख़रीदा यह घर करीब 6000 वर्ग फीट का है। जिसकी कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपये है।
अगर कार कलेक्शन करें तो Rolls Royce जिसकी कीमत 6 करोड़, 4 करोड़ की Lamborghini Huracan EVO के अलावा Jeep Compass, Mercedes G-wagon, Audi A6, Range Rover Vogue, Porsche Cayenne और Toyota Etios भी शामिल है।