बिना OTP और फोन कॉल के खाली हो सकता है बैंक अकाउंट! जानिए कैसे बचे

PC- Pinterest

हैकर्स अब आपकी पर्सनल डिटेल चुरा कर बैंक अकाउंट खाली कर रहे है।

PC- Pinterest

 हैकर्स डाटा चोरी के लिए  AePS का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

जिसे सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लांच किया था।

AePS को  Aadhaar Card Enabled Payment System कहा जाता है। 

AePS में आप आधार कार्ड और बायोमैट्रिक के जरिए बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। 

हैकर्स सरकारी दफ्तरों से लैंड अलॉटमेंट दस्तावेज की चोरी करने लगे है। 

अपराधी दस्तावेज से बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट चोरी कर रहे है। 

आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक डिटेल मिलने के बाद पैसे आसानी से निकल लेते है। 

इससे बचने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर  जाएं। 

फिर वहां आपको Masked आधार और VID जेनरेट करने के लिए एक विकल्प मिलेगा। 

यहां अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को दर्ज कर अकाउंट सुरक्षित कर ले।