India News UP (इंडिया न्यूज ),UP Weather: सावन की शुरूआत से पहले प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। यहां धूप से परेशान न होकर उमस भरी गर्मी से लोग पेरशान हो गए हैं। यूपी में ब्रेक हुए मानसून को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपड़ेट सामने आया है। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
आईएमडी के मुताबिक, यूपी के गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, महुबा, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही तेज और चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन आज शाम कानपुर, नासिक, वाराणसी समेत कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
ALSO READ: UP Politics: आखिर वरुण ग्रोवर ने ऐसा क्या कहा ? जिसका वीडियो हो गया वायरल
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में फिर से विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे मौसम में बदलाव के साथ ही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में खेती में भी बदलाव देखने को मिलेगा। 22 जुलाई और स्टालिन के बाद विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। आने वाला सप्ताह यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत देगा।