India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Police: यूपी के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक टप्पेबाजी के आरोप में दो सगे भाइयों की गिरफ्तारी हुई है। इन आरोपियों ने नोएडा के एक व्यापारी को निशाना बनाकर 17 लाख रुपये की चपत लगाई थी, जिसमें से पुलिस ने 11 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। जांच में ये बात सामने आई कि दोनों भाई कुख्यात टप्पेबाज हैं और पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। मामला 15 जुलाई का है, जब आरोपियों ने फर्जी हलवाई दुकान के नाम से ‘विकास स्वीट्स’ की दुकान के नाम से 4.8540 किलो केसर और चांदी के वर्क के 1000 पैकेट का ऑर्डर दिया। नोएडा के व्यापारी अमित कुमार ने 17 लाख रुपये की कीमत बताकर ऑर्डर लिया और इसके बाद नोएडा की कंपनी ने माल अलीगढ़ भेज दिया।
Read More: UP Police: DM-SSP का एक्शन मोड ऑन! ARTO ऑफिस और जेल में रेड
घटना के खुलासे के बाद व्यापारी द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया डिलीवरी वाले से सारा सामान लेकर आरोपी भाई फरार हो गए थे। छानबीन में पुलिस ने 11 लाख रुपये का सामान बरामद किया, जिसमें 4 किलो केसर और 600 पैकेट चांदी वर्क शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी रखी है जिसमे ये पता चला की दोनों भाई कई समय से टप्पेबाजी में हैं और कई लोगों को लूटा है।
Read More: Accident Case: चार साल की बेटी को बचाने भागी मां! हाईटेंशन तार गिरने से दोनो की मौत