India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP Politics: यूपी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रयागराज पहुंचे । प्रयागराज के फूलपुर रिक्त विधानसभा क्षेत्र में सराय इनायत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यूपी में 10 विानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर आजाद समाज पार्टी के चुनाव लड़ने का ऐलान किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने किसी भी पार्टी से गठबंधन से साफ इनकार किया है।
यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी सरकार की नीति और नीयत ठीक नहीं है यूपी सरकार सांप्रदायिक राजनीति को रंग देकर आपसी सद्भाव बिगाड़ना चाहती है । योगी सरकार के दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले फरमान को सांप्रदायिक और नफरती बताया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश बदलने और फैंसला बदलने का हवाला देते हुए यूपी सरकार को घेरा । आगे यह भी कहा अब कांवड़ यात्रा वाले रुट पर मस्जिदों को ढकने बेबुनियाद आदेश जारी किया है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का फर्ज होता है।
चंद्रशेखर ने कहा हमारी पार्टी का गठबंधन सीधे जनता से है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में देश के हित को देखते हुए हमारी पार्टी लोकसभा में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारी, लेकिन विधामसभा उपचुनाव हम सभी सीटों पर पूरी मजबूती से लड़ेंगे । आजाद समाज पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सभी रिक्त सीटों पर प्रत्यीशियों की तैयारी भी सगभग पूरी कर ली है।
Also Read: Mirzapur Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत कई घायल, ऑटो के उड़े परखच्चे