India News UP (इंडिया न्यूज़), Jharkhand Rail Accident: झारखंड के चक्रधर मंडल में हुए भीषण हादसे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार रेल हादसों का रिकॉर्ड बनाने में लगी है। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसके अलावा अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सरकार सिर्फ दावे कर रही है पर हादसों को रोक नहीं पा रही है, जिससे लोगों की जानें जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि पहले पेपर लीक का रिकॉर्ड बना, अब रेल हादसों का बन रहा है। अखिलेश यादव की इस टिप्पणी ने सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read More: UP Vidhan Sabha: सपा विधायक रागिनी सोनकर ने महिलाओं के हक में उठाए सवाल, बोली- ‘तेज आवाज में…’
बता दें कि इस घटना पर कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं ने भी अलग-अलग टिप्पणियां दी हैं। सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि रेल सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ अन्य नेताओं ने भी सरकार की नाकामी पर निशाना साधते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। देखा जाए तो इस भीषण हादसे ने रेल यात्रियों के सुरक्षा मानकों पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं और सरकार के लिए यह एक बड़ा चेतावनी संकेत है कि यात्री सुरक्षा के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Read More: UP Vidhan Sabha: CM योगी ने साधा अखिलेश- शिवपाल पर निशाना- ‘चाचा हर बार गच्चा खा जाते हैं’