India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन, सदन में बयानबाजी का दौर जारी रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल यादव पर की गई टिप्पणी के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तीखा पलटवार किया है। दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा, “सीएम योगी ने धोखा दिया।” यह पलटवार अखिलेश ने योगी के शिवपाल पर दिए गए बयान के संदर्भ में किया। मुख्यमंत्री योगी ने शिवपाल यादव को गच्चा देने की बात कही थी, जिस पर शिवपाल ने भी पलटवार करते हुए कहा था, “मैं तीन साल आपके साथ रहा हूं, गच्चा तो आपने भी दिया है।”
Read More: UP Vidhan Sabha: CM योगी के बयान पर शिवपाल का पलटवार, बोले- ‘अब दोनो डिप्टी सीएम…’
अखिलेश यादव ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली को भी धोखा दिया है। दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव ने भी बड़ा दावा करते हुए मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा को करारी शिकस्त देगी और तब दोनों डिप्टी सीएम उन्हें गच्चा देंगे। इस बयानबाजी ने सदन में माहौल को गर्मा दिया और सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है।
Read More: UP Vidhan Sabha: सपा विधायक रागिनी सोनकर ने महिलाओं के हक में उठाए सवाल, बोली- ‘तेज आवाज में…’