दुनिया की वो जगह जहां है भूतों का डेरा
यूरोप में एक ऐसा आइलैंड है जहां लोगों का मानना है कि यहां भूत रहते हैं,
डेवन तट से दूर 6 एकड़ का ये आइलैंड प्लायमाउथ से 600 गज की दूरी पर है।
लोगों का मानना है कि ये आइलैंड 15 पूर्व सैनिकों के भूतों का घर है।
इस आइलैंड का इस्तेमाल सैन्य रक्षा के लिए किया जाता था।
आइलैंड के मालिक फिलिप्स ने कहा, वो सभी भूत ब्रिटिश सैनिक हैं और वो हमारी रक्षा के लिए यहां हैं।
फिलिप्स ने कहा कि जब वो जिंदा थे तब उन्होंने भी यही किया था और अब भी वही कर रहे हैं।
आइलैंड के मालिक ने कहा कि टूरिस्ट रेस्टोरेंट की वजह से ये कहानी बनाई जा सकती है।
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो सिर्फ भूतिया होने की वजह से टूरिस्ट प्लेस हैं।