चाचा के सामने चाची से अवैध संबंध बनाता था भतीजा, फिर हो गया कांड

उत्तर प्रदेश के एटा में पिछले कई सालों से टिंकू का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था।

जबकि दो साल से वो अपनी चाची को पत्नी बनाकर रख रहा था।

एक साल तक वो अलीगढ़ भी रहा

इसके बाद वह वापस आ गया।

इसके बाद जब चाची ने मकान उसके नाम नहीं किया

तो उसने चाची की हत्या के लिए हथौड़े से वार कर दिया।

इलाज के बाद होश में आने पर आरोपी ने पूरी घटना को कबूला।