लड़की ने खा लिया पान तो शादी पक्की,यहां लगता है अनोखा मेला

भारत को गांवों का देश कहा जाता है और यह बात इस तरह से भी सच साबित होती है कि यहां पर कई ऐसे गांव हैं जो अपने अनोखेपन के लिए मशहूर हैं

इन्हीं गांवों में एक गांव ऐसा भी है जो अपने पारंपरिक मेले में कुंवारे लड़के और लड़िकयों को लेकर पहुंचते हैं और अगर किसी लड़की ने लड़के को पान खिला दिया तो दोनों परिवारों के बीच शादी तय हो जाती है

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं वो बिहार के पूर्णिया जिले के मलिनिया दियारा गांव है जहां पर हर साल एक मेला लगता है

इस मेले में पहुंचने वाले लड़के और लड़कियों को अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनने की आजादी होती है

मेले में आए लड़के अपनी पसंद की लड़की को पान देकर शादी के लिए प्रपोज करते हैं और अगर लड़की पान खा लेती है तो इसका मतलब होता है कि वह भी लड़के को पसंद करती है

इसके बाद दोनों की शादी होती है

इस मेले का इतिहास 150 साल से भी ज्यादा पुराना है,बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल से भी लोग यहां पहुंचते हैं

बता दें कि ये मेला हर साल अप्रैल के महीने में लगता है, इस मेले का आयोजन मुख्य रूप से आदिवासियों के द्वारा किया जाता है