यहां होती है मेंढक-मेंढकी की शादी! जानिए वजह
आप कभी ऐसी शादी में गए हैं, जहां मेंढक-मेंढकी दूल्हा और दुल्हन हो?
अगर नहीं तो आपको उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जाना होगा
जहां मेंढकों की शादी कराने का रिवाज है। यहां के लोगों का मानना है कि इससे बारिश होती है
लोग इस शादी में शामिल होना अपने लिए सौभाग्य की बात मानते हैं
अब आपको बताते हैं कि यहां आखिर मेंढकों की शादी कराई क्यों जाती है ?
यहां के लोगों का मानना है कि मेंढ़कों की शादी से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं
इसलिए ही हिंदू रीति-रिवाज के साथ मेंढक और मेढकी की शादी कराई जाती है
मेंढकों की शादी में ढोल, बाजे भी बजाए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया जाता है