India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून इस वक्त पूरी तरह से एक्टिव है। यहां मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। बुधवार को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। आज सूबह से ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है। मौसम विभाग की ओर से ललितपुर, झांसी, समेत आसपास के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बुधवार (7 अगस्त) को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बस्ती समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। कुछ जगहों पर कल रात से ही बारिश हो रही है। जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार मित्रा ने बताया कि 7 अगस्त से 9 अगस्त तक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में ऑरेंज और कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि यूपी के दक्षिण में बना मौसम का निम्न दबाव अब उत्तर की ओर शिफ्ट हो रहा है। पूर्वी यूपी में 20 से ज्यादा जिलों बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई।
ALSO READ: अडानी-अंबानी को तगड़ा झटका! हजारों करोड़ डूबे
आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को यूपी के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश महाराजगंज में दर्ज की गई। इसके अलावा वाराणसी में भी दो दिन बाद अच्छी बारिश हुई। बारिश का यह दौर पूरी रात जारी रहा। सोनभद्र, मिर्जापुर समेत अन्य जगहों पर भी आसमान से बारिश की बूंदें गिरी।
ALSO READ: अपना बच्चा बेचने पहुंची मां, कहानी सुन निकले लोगों के आंसू