India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान सभी लोगों को इस बात का आश्वासन दिया है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। जनता के द्वारा पेश किए गए हर समस्या पर वह स्वयं ध्यान देंगे। जानकारी के मुताबिक इस जनता दर्शन के दौरान कई लोगों ने सहायता के तौर पर इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मिलकर उनकी सभी बातों को सुना और सभी को ये भरोसा दिलाया कि उनकी हर मुमकिन तरह से मदद की जाएगी। सभी पीड़ितों के लिए योजनाओं की सुविधा में कोई देरी नहीं होगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को इस बात कर दिलासा है दिया है कि किसी भी स्तर पर कोई भी समस्या होने पर उसपर तुरंत अमल किया जाएगा और जहां भी अहम मुद्दों पर कोई कदम नहीं लिया गया है उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया गया था। सभी अधिकारीयों को ये समझाया गया कि लोगों की सभी समस्याओं पर तुरंत काम किया जाए।
Read More: Allahabad High Court: महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर कट रहे पेड़, HC ने लगाई रोक