एक्ट्रेस को नहीं मिला प्यार, बच्चों को भी अकेला पाला
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बड़ा नाम हैं।
टीवी से लेकर भोजपुरी तक हर प्लेटफॉर्म पर श्वेता तिवारी का जलवा बरकरार है।
लेकिन निजी जिंदगी में श्वेता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
श्वेता का दो बार तलाक हो चुका है। तलाक के बाद श्वेता सालों से दोनों बच्चों को अकेले ही पाल रही हैं।
ऐसे में श्वेता तिवारी के लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा गया है कि सिंगल पेरेंटिंग आसान नहीं है।
खासकर तब जब आप वर्किंग वुमन हों।
इस पर बातचीत में श्वेता तिवारी ने जवाब दिया- सिंगल पेरेंटिंग क्या है? अगर पति नहीं है तो क्या ये सिंगल पेरेंटिंग है?
श्वेता ने आगे कहा कि अमेरिका में सिंगल पेरेंटिंग तब होती है जब आप अकेली होती हैं।
हर कोई अपनी जिंदगी में व्यस्त होता है और आपको सबकुछ अकेले ही करना होता है।
जैसे अकेले कमाना, अकेले कपड़े धोना, अकेले खाना बनाना, अकेले बच्चों की देखभाल करना...ये सिंगल पेरेंटिंग है।