India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: यूपी में एक बार फिर सियासी पारा हाई नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले 18 महीनों से डीए का अरियर न मिलने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इतने सालों के शासनकाल में केवल महंगाई और बेरोजगारी में बढ़त हुई है। इसके अलावा बुधवार को अपने X अकाउंट पर इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कर्मचारियों को उनके पैसे न मिलने पर सवाल खड़े किए। अखिलेश यादव ने पुछा कि महंगाई इतनी ज्यादा क्यों है, यह सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली की कीमत आसमान छू रही है। इस कारण किसी भी तरह का उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहा है और निवेश, खास तौर पर विदेशी निवेश, को लेकर हुए कई आयोजनों का उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं दिख रहा है।
Read More: UP Police: नोएडा की रेव पार्टी पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, नशे में धुत मिले लड़के-लड़कियां
आगे अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने मांगों और वादों के नाम पर बस झूठ बोले हैं और किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं दिखता। सड़कों की हालत खराब है, जिसका नतीजा आए दिन हम सब देखते-सुनते हैं। इतना ही नहीं दूसरी तरफ किसान अभी तक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वहीं खेती की लागत बढ़ती जा रही है, जिससे किसानों की स्थिति और भी दयनीय हो रही है। बता दें कि अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें और भी उलझा दिया है।
Read More: CM Yogi: गोरखपुर में CM ने किया जनता दर्शन, बोले- ‘किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं’