India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपनी दलीय विचारधारा के अधिकारियों को सरकार में रखकर मनमाना काम करवाना चाहती है। सरकारी कृपा से अधिकारी बने ऐसे लोग कभी भी निष्पक्ष नहीं हो सकते। उन्होंने एक देशव्यापारी आंदोलन की जरूरत बताई है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपनी विचारधारा के संगी-साथियों को पिछले दरवाजे से यूपीएससी के उच्च सरकारी पदों पर बैठाने की जो साजिश कर रही है, उसके खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन खड़ा करने का समय आ गया है। और यह तरीका आज के अधिकारियों के साथ-साथ, युवाओं के लिए भी भविष्य और वर्तमान में ऊंचे पदों पर जाने का रास्ता बंद हो जायेगा। तो वहीं, आम लोगसिर्फ बाबू और चपरासी तक ही सीमित रह जाएंगे।
पीडीए से आरक्षण छीनने की चाल
दरअसल ये सारी चाल पीडीए से आरक्षण और उनके अधिकार छीनने की है। अब जब भाजपा ये जान गयी है कि संविधान को खत्म करने की भाजपाई चाल के खिलाफ देश भर का पीडीए जाग उठा है तो वो अब ऐसे पदों पर सीधी भर्ती करके आरक्षण को दूसरे बहाने से नकारना चाहती है। तो वहीं, इसे भाजपा सरकार तत्काल वापस लेलें क्योंकि ये देशहित में भी नहीं है। और तो और भाजपा अपनी विचारधारा के अधिकारियों को सरकार में रखकर अपना मनमाना काम भी करवाना चाहती है।
Also Read –