India News UP (इंडिया न्यूज़),Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भी भेज दिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि राखी के त्यौहार को देखते हुए चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में चंद्रभागा पुल के पास स्कूटी सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस को गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक कोई भी सही जवाब नहीं दे सके। इसलिए पुलिस ने दोनों युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान कृष नाथ और अभय नाथ निवासी सपेरा बस्ती देहरादून के रूप में हुई है।
ALSO READ: Agra News: आगरा में इंसानियत को किया गया शर्मसार, चार कुत्तों को तेजाब डालकर जलाया
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई और जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी कर रहे हैं।