होम / Student Kept Slip after Murder in Etah : 12 वीं के छात्र ने पिता को फंसाने को मासूम को मार डाला

Student Kept Slip after Murder in Etah : 12 वीं के छात्र ने पिता को फंसाने को मासूम को मार डाला

• LAST UPDATED : March 7, 2022

Student Kept Slip after Murder in Etah

इंडिया न्यूज, एटा : Student Kept Slip after Murder in Etah  एटा (Etah) के जलेसर में अपने पिता को फंसाने के लिए इंटर के छात्र ने पड़ोस के मासूम की हत्या कर दी। एक पर्ची पर अपने पिता, ताऊ समेत परिवार के अन्य लोगों के नाम लिखकर आरोपी छात्र ने बच्चे की जेब में डाल दी। इससे पुलिस को उन पर शक हो जाए। सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया तो परिवार के लोग दंग रह गए।

पांच मार्च को मासूम हुआ था लापता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जलेसर थाना क्षेत्र के गांव मोइद्दीनपुर निवासी देवशरन का चार वर्षीय पुत्र साहिल पांच मार्च को लापता हो गया था। कुछ घंटों बाद उसका शव गांव के ही एक युवक के मकान में भरे भूसे में मिला था। उसकी जेब में एक पर्ची मिली थी। उस पर पड़ोस के रहने वाले राहुल के पिता श्यामवीर, ताऊ महेंद्र, सतवीर और कंचन के नाम लिखे थे।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी छात्र

पुलिस ने पड़ोस के बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि साहिल को आखिरी बार राहुल के साथ देखा गया था। वह उसे दलवीर के मकान में ले जा रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने हाथरस-जलेसर मार्ग से गांव पवार के पास राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी इंटर का छात्र है और उसकी उम्र 18 साल है।

शराबी और जुआरी है आरोपी

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक शराबी और जुआरी किस्म का है। दिमागी रूप से बीमार रहता है। उसके पिता उसके साथ मारपीट करते थे। इससे वह चिढ़ता रहता था। इसके अलावा साहिल के पिता का राहुल के पिता, ताऊ आदि से चार माह पूर्व प्लॉट में पानी को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते आरोपी रंजिश भी रखता था। इसी के चलते उसने बालक की हत्या कर दी।

Also Read : Lucknow Crime : लखनऊ क्राइम, विवाहिता की पीट पीट कर की गई हत्या

Read More : Horrific road Accident in kanpur Late Night : ट्रैक्टर-ट्राली भिड़ंत में चालक व हेल्पर की मौत

Also Read : Dr. Used to do private practice in Shamli : संदिग्ध हालात में डाक्टर की गोली लगने से मौत

Read More : Circle While going for Campaign in Chandauli : केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर रॉड से हमला

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox