होम / A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area : महिला की मौत,  5 लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती

A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area : महिला की मौत,  5 लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती

• LAST UPDATED : March 8, 2022

इंडिया न्यूज, सहारनपुर।

A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area : सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के मोहल्ला मखदूमजहां में एक मकान में आग लग गई। जिसमें परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि परिवार के 5 लोग झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे परिजनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने हाय सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इंस्पेक्टर प्रविंद्र सिंह का कहना है कि सुबह 3.30 बजे फोन आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घर से बाहर निकालकर कर जिला अस्पताल भेजा और दमकल विभाग को फोन कर बुलाया। परिवार की एक महिला की मौत हो हो चुकी है। (A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area)

 

 

परिवार के सभी लोग सोए हुए थे (A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area)

प्रवीण वाल्मीकि अपने परिवार के साथ मोहल्ला मखदूमजहां में रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 3 बजे उनके मकान में आग लग गई। घटना के समय परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रवीण की मां रोशनी( 59)आग में इतनी झुलस गई कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के मुखिया प्रवीण वाल्मीकि (32), उसकी पत्नी शैफाली (30), बेटा ओनिक (8), दो बेटियां माही और अवनी भी आग की चपेट में आ गई।

 

करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया (A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area)

घर के अंदर चीख-पुकार मचने लगी। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। सभी बाल्टी भर भर कर पानी छिड़ककर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। इसके बाद दमकल विभाग को फोन कर सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। परिवार के सभी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

(A fire Broke Out in a House in Saharanpur Thana Gangoh Area)

Also Read : UP Exit Polls Positive Facts for SP Akhilesh Yadav : एग्जिट पोल सच हुए तो भी खुश होगी सपा, अखिलेश यादव को मिलेगी ये चार खुशखबरी

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox