इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Vidhan Sabha Elections यूपी में वोटिंग खत्म अब नतीजों का इंतजार है। भाजपा के योगी को दोबारा सत्ता मिलेगी,या अखिलेश की सत्ता में वापसी होगी, या फिर कोई और….. इन सब सवालों का जवाब 10 मार्च को मिलेगा। सुबह से ही रुझान सामने आने लगेंगे और दोपहर होते होते तस्वीर साफ हो जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 10 मार्च, गुरुवार को मतगणना होगी। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सभी को 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि एग्जिट पोल अनुमान को बता दिए हैं लेकिन सही तस्वीर गुरुवार को सामने होगी कि किस दल की प्रदेश में सरकार बन रही है। राज्य में 403 सीटों पर मतदान हुए हैं। अब तक के रुझानों से मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही दिख रहा है।