होम / Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad : 192 राउंड की गिनती में आएंगे 5 सीटों के नतीजे, स्मार्ट वॉच लेकर एंट्री नहीं

Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad : 192 राउंड की गिनती में आएंगे 5 सीटों के नतीजे, स्मार्ट वॉच लेकर एंट्री नहीं

• LAST UPDATED : March 9, 2022

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद :

Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad : गाजियाबाद मंडी में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सबसे पहले लोनी और सबसे आखिर में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के परिणाम आएंगे। प्रशासन ने जिन चीजों को मतगणना स्थल के अंदर ले जाने पर प्रतिबंधित किया है, उसमें स्मार्ट वॉच भी है। प्रशासन का मानना है कि स्मार्ट वॉच से मोबाइल कनेक्ट रहते हैं। ऐसे में गोपनीयता भंग होने की आशंका है। इसलिए कोई भी अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, सुरक्षाकर्मी और मतगणना से जुड़ा व्यक्ति स्मार्ट वॉच लेकर एंट्री नहीं कर पाएगा। (Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad)

12 हॉल में 84 टेबल पर होगी मतगणना (Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad)

डीएम राकेश कुमार सिंह के अनुसार, गोविंदपुरम मंडी में पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 12 हॉल में होगी। कुल 84 टेबल लगाई गई हैं। 192 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। 10 टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए लगाई गई है। मंडी के गेट नंबर-एक से मतगणना एजेंट्स, गेट नंबर-दो से अधिकारियों-कर्मचारियों को एंट्री मिलेगी। एक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर, ईवीएम लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच प्रतिबंधित रहेगा।

इस तरह मतगणना होगी (Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad)

  • गाजियाबाद शहर की मतगणना 2 हॉल में 14 टेबल पर होगी। यह मतगणना 39 राउंड में पूरी की जाएगी।
  • साहिबाबाद विधानसभा की मतगणना चार हॉल में होगी। यहां कुल 28 टेबल लगाई गई हैं। यह मतगणना 42 राउंड में पूरी होगी।
  • लोनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दो हॉल में होगी। कुल 14 टेबिल लगाई गई हैं और 40 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।
  • मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दो हॉल में 14 टेबल लगाई गई हैं। 30 राउंड में गिनती पूरी होगी।
  • मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दो हॉल में 14 टेबल पर होगी। यह मतगणना 41 राउंड में पूरी होगी।

(Administration Completed Preparations for Counting of Votes in Ghaziabad)

Also Read : Lucknow University News : लखनऊ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को किया निलंबित, कैंपस में आने पर लगा प्रतिबंध

Read More : Horrific road Accident in kanpur Late Night : ट्रैक्टर-ट्राली भिड़ंत में चालक व हेल्पर की मौत

Read More : Circle While going for Campaign in Chandauli : केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर रॉड से हमला

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox