इंडिया न्यूज, सोनभद्र : SP Beat up BJP Supporters in Sonbhadra यूपी विधानसभा (UP assembly) मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी व सदर विधायक भूपेश चौबे ( BJP candidate and Sadar MLA Bhupesh Choubey) की जीत पर समर्थक समेत अन्य लोग खुशियां मना रहे थे। इससे नाराज सपाइयों ने भाजपा समर्थकों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसमें कई भाजपाई घायल हो गए। पुलिस ने सपा नेता आमिल बेग समेत 11 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Also Read : Was Contesting from Sirathu Seat of UP : महिला ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटा के टोला तेलगुड़वा निवासी धीरेंद्र ने बताया रात करीब आठ बजे तेलगुड़वा चौराहे पर विधायक की जीत की खुशी में कुछ लोग अपनी दुकान के सामने गाना बजाकर जश्न मना रहे थे। इसी बीच सपा नेता सहित कई लोग एकत्र हो गए और जश्न मना रहे लोगों पर लाठी-डंडा, पत्थर, शीशे की बोतल से हमला कर दिया।
इसमें वह समेत वीरेंद्र पासवान (39), मन्नू (28), उमाशंकर पासवान ऊर्फ भोला (65), जितेंद्र कुमार (36) व गौतम अग्रहरि (23) को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही चोपन इंस्पेक्टर केके सिंह व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मय फोर्स पहुंच गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
सदर विधायक भूपेश चौबे देर रात्रि घायलों के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। चोपन थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि आरोपी आमिल बेग, नगीना ऊर्फ लड्डू, शुभम मोदनवाल, वकील यादव, पप्पू अग्रहरि को चोपन बैरियर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
Read More : Former Commissioner Won from Kannauj Sadar Seat : सपा गढ़ में 20 साल बाद खिला कमल
Connect With Us : Twitter Facebook