होम / Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam : हिजाब पर फैसले के बाद परीक्षा का बहिष्कार, एग्जाम हॉल से बाहर आ गईं छात्राएं

Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam : हिजाब पर फैसले के बाद परीक्षा का बहिष्कार, एग्जाम हॉल से बाहर आ गईं छात्राएं

• LAST UPDATED : March 15, 2022

इंडिया न्यूज, बेंगलुरु।

Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam : हाईकोर्ट द्वारा हिजाब को इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं मानने और स्कूलों में ड्रेस ही पहनने का फैसला देने के बाद राज्य के एक कॉलेज की छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। हिजाब पहनी हुईं ये छात्राएं परीक्षा हॉल से बाहर आ गईं। कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आने के कुछ समय यह घटना सामने आई। (Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam)

कर्नाटक के यादगिर के सुरापुरा तालुका के केम्बावी सरकारी कॉलेज की छात्राओं परीक्षा का बहिष्कार किया और वे बाहर आ गईं। ये छात्राएं कॉलेज में हिजाब पहनकर ही परीक्षा देने पहुंची थीं। परीक्षा मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। यह 1 बजे खत्म होने वाली थी।

कॉलेज प्राचार्य ने मनाने की कोशिश की (Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam)

कॉलेज की प्राचार्य शकुंतला ने इन छात्राओं से हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने को कहा, लेकिन वे नहीं मानीं और परीक्षा कक्ष से बाहर आ गईं। प्राचार्य के अनुसार करीब 35 छात्राओं ने परीक्षा का बहिष्कार किया। उक्त छात्राओं ने कहा कि वे अपने अभिभावकों से चर्चा करने के बाद तय करेंगी कि वे बगैर हिजाब के कक्षा में हाजिर होंगे या नहीं। (Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam)

एक छात्रा ने यह भी कहा कि हम हिजाब पहनकर ही परीक्षा देंगे और यदि इसे उतारने को कहा गया तो परीक्षा नहीं देंगे। कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को हिजाब मामले में अहम फैसला सुनाया।

(Hijab Verdict Karnataka College Students Boycott Exam)

Also Read : Karnataka High Court Decision on Hijab Controversy : हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला  

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox