इंडिया न्यूज, कानपुर।
Golden Baba Found Missing in Chitrakoot : शरीर पर हमेशा 2 किलो से अधिक सोना पहनने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा चित्रकूट में परिक्रमा करते हुए मिले। परिजनों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी है। गोल्डन बाबा को लेने के लिए परिजन चित्रकूट के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार सुबह 6 बजे बिना बताए वे घर से निकल गए थे। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। कानपुर के रहने वाले गोल्डन बाबा बीते रोज घर से लापता हो गए थे। (Golden Baba Found Missing in Chitrakoot )
बेटे सत्यम सिंह ने बताया कि चित्रकूट में वे कामदगिरी पहाड़ी की परिक्रमा करते हुए मिले हैं। बता दें कि वे अपने शरीर पर 2 किलो से ज्यादा सोना पहनते हैं। घर से निकलते वक्त वे सोना-चांदी और मोबाइल सब कुछ घर पर ही छोड़कर गए थे। हालांकि वे घर छोड़कर क्यों निकले थे, इसका जवाब परिवार वाले भी नहीं दे पा रहे हैं। अब पुलिस को भी गोल्डन बाबा के लौटने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस पूछताछ शुरू करेगी।
(Golden Baba Found Missing in Chitrakoot )