होम / All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed : कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंध हटे, वाटर पार्क व स्वीमिंग पूल भी शुरू

All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed : कोरोना काल में लगे सभी प्रतिबंध हटे, वाटर पार्क व स्वीमिंग पूल भी शुरू

• LAST UPDATED : March 17, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed : कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने वाटर पार्क और स्वीमंग पूल समेत सभी प्रतिबंध हटा लिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने  इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। (All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed)

उन्होंने कहा है कि शादी विवाह समारोह भी बंद व खुले स्थानों पर पूरी क्षमता के साथ और मास्क की अनिवार्यता के साथ हो सकेंगे। कोरोना के घटते मामले के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारें ढील देती जा रही है। हाल ही में विदेश से आने वाले यात्रियों को भारत सरकार ने राहत दी थी। इसके लिए भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई थी। इसे लागू भी कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर दिखाना होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र (All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed)

एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सभी यात्रियों को दोनों कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा। नई गाइडलाइन में कहा गया था कि आरटी-पीसीआर की 72 घंटे की रिपोर्ट की अब आश्यकता नहीं है। यात्री अपना पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाकर जा सकते हैं। (All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed)

उधर, यूपी के साथ ही जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक ने नाइट कर्फ्यू खत्म करने का एलान पहले कर दिया गया था। वहीं अब कर्नाटक सरकार ने राज्य में यात्रा को लेकर भी ढील दी है। कर्नाटक सरकार ने गोवा ओर केरल से आने वाले यात्रियों के लिए राज्य में आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब इन राज्यों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

(All Restrictions Imposed During the Corona Era Removed)

Also Read : Holika of Ancient Traditions are Alive in Varanasi : प्राचीन परंपराओं से सराबोर काशी की होली, शीतला घाट पर जलती है पहली होलिका

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox