इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Gold Silver Price Today 19 March 2022: सोना चांदी के दामों में बीते सप्ताह काफी उतार चढ़ाव रहा है। शुक्रवार को होली के उपलक्ष्य में शेयर बाजार के अलावा सर्राफा बाजार भी बंद रहा। सोने और चांदी के दाम आज स्थिर है। इससे पहले के 4 कारोबारी सप्ताह की बात करें तो प्रतिदिन सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। बात अगर 14 मार्च से लेकर 17 मार्च तक के बाजार बंद होने की करें तो इस बीते सप्ताह सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई है। हालांकि सोने के हाजिर भाव में 397 रुपए की गिरावट आई है जबकि चांदी 409 रुपए कम सस्ती हुई है।
14 मार्च सोमवार को सोने का सुबह का रेट 52152 रुपए दस ग्राम पर था, जबकि शाम का रेट 51961 रुपए दस ग्राम पर था। वहीं चांदी का सुबह का रेट 69203 रुपये/ किलो ग्राम पर था जबकि शाम का रेट 68414 रुपये/ किलो ग्राम पर था।
15 मार्च को सोने का सुबह का रेट कम होकर 51564 रुपये/10 ग्राम पर था, जबकि शाम का रेट 51521 रुपये/10 ग्राम पर था। चांदी का सुबह का रेट 67349 रुपये/ किलो ग्राम पर था, जबकि शाम का रेट 67200 रुपये/ किलो ग्राम पर था।
(Gold Silver Price Today 19 March 2022)
वहीं 16 मार्च को सोने का सुबह का रेट 51315 रुपये/10 ग्राम पर था, जबकि शाम का रेट 51345 रुपये/10 ग्राम पर था। चांदी का सुबह का रेट 67288 रुपये/ किलो ग्राम पर था और शाम का रेट 67182 रुपये/ किलो ग्राम पर था।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 17 मार्च वीरवार की सुबह सोने का रेट 51372 रुपये/10 ग्राम पर था जबकि शाम का रेट 51564 रुपये/10 ग्राम पर था। चांदी का सुबह का रेट 67665 रुपये/ किलो ग्राम पर था, जबकि शाम का रेट 68005 रुपये/ किलो ग्राम पर था। (Gold Silver Price Update 19 March 2022) जानना जरूरी है कि शुक्रवार को भी कारोबार होता है लेकिन इस बार होली पर्व होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहा।
(Gold Silver Price Today 19 March 2022)
बता दें कि सोना अपने उच्चतम स्तर से सस्ता चल रहा है। 2020 में जहां नए शिखर 7 साल की ऊंचाई पर थी, सोना 56 हजार रुपये और चांदी 76 हजार रुपये के पार चला गया था। (Gold Silver Price Update 19 March 2022) 7 अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56,191 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड उंचाई को छू गया।
वहीं घरेलू वायदा बाजार में चांदी का भाव रिकॉर्ड 77,949 रुपए प्रति किलो पर चला गया। जबकि मौजूदा वक्त में बीते कारोबारी दिन यानी 17 मार्च को सोना 51564 रुपये/10 ग्राम पर और चांदी 68005 रुपये/ किलो ग्राम पर बंद हुआ था। (Gold Silver Price Update 19 March 2022) ऐसे में सोना अपने आल टाइम हाई कीमत से 4,627 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी अपने उच्च स्तर से 9,944 रुपये प्रति किलो तक सस्ती है।
(Gold Silver Price Today 19 March 2022)