इंडिया न्यूज, कन्नौज।
Father Killer Son found Hanging in Kannauj : तालग्राम के पुर्वा दानी गांव में जमीन विवाद में खुरपी से हमला कर पिता की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे का संदिग्ध हालात में शव लटका मिला है। पति की मौत की सूचना पर उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुर्वा दानी गांव में जमीन विवाद में रामकुमार नाम के युवक ने अपने पिता पुत्तीलाल को खुरपी से मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी बेटे रामकुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में तालग्राम थाना क्षेत्र के टिकरी पुल के पास शव लटकता मिला है।
पति की मौत की सूचना पर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने फांसी से उतार कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर चौकी प्रभारी अमोलर धीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है हत्या के बाद आरोपी रामकुमार अपनी पत्नी के साथ छदामीपुर्वा अपनी ससुराल में भाग कर आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(Father Killer Son found Hanging in Kannauj)