इंडिया न्यूज, मेरठ।
Dispute Between Wedding Processions in Meerut : मेरठ के मवाना कस्बे के रोडवेज स्टैंड के पास सोमवार को एक मंडप के बाहर बारातियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। हंगामे और मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को दौड़ा दिया। इस संबध में एसआई भीम प्रकाश ने बताया कि मवाना में आयोजित शादी समारोह में एक ही मंडप में एक बारात मुजफ्फरनगर और दूसरी बारात मुझेड़ा से आई हुई थी। इस दौरान विवाद हो गया था जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निपटा दिया है। मामले की थाने पर तहरीर नहीं दी गई है। (Dispute Between Wedding Processions in Meerut)
कस्बे के रोडवेज स्टैंड के पास सोमवार को एक मंडप में शादी समारोह का आयोजन था। एक ही परिवार में दो लड़कियों की शादी थी। दोनों बारात अलग-अलग स्थानों से आई हुई थी। दोनों पक्षों के बारातियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले। मामला बिगड़ गया तो दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को दौड़ा दिया और मामले की शांत किया। पुलिस ने मौके पर मिले डंडों को भी जब्त कर दिया।
(Dispute Between Wedding Processions in Meerut)
Connect With Us : Twitter Facebook