होम / Child Sexual Abuse Case : बाल यौन शोषण मामला, यूपी के और लोगों पर सीबीआई की नजर

Child Sexual Abuse Case : बाल यौन शोषण मामला, यूपी के और लोगों पर सीबीआई की नजर

• LAST UPDATED : November 18, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Child Sexual Abuse Case : बाल यौन शोषण मामले में यूपी के और लोगों पर सीबीआई की नजर है। जांच एजेंसी ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो बाल यौन शोषण के कारोबार में लिप्त हैं या एक-दूसरे से वीडियो या तस्वीरें साझा करते हैं। उधर, प्रदेश की साइबर क्राइम भी ऐसे लोगों की तलाश में है।

एडीजी साइबर क्राइम राम कुमार ने बताया कि कई इनपुट भी मिले हैं। सीबीआई ने यूपी के जिन 11 शहरों में छापे मारे थे, वहां बुधवार को दूसरे दिन भी तलाशी जारी रही। इस दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल व कंप्यूटर कब्जे में लिए गए हैं।

नोएडा और झांसी गिरफ्तारी (Child Sexual Abuse Case)

वहीं मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें यूपी के नोएडा से गिरफ्तार निशांत जैन व झांसी से जितेंद्र कुमार भी शामिल है। सीबीआई इन दोनों को रिमांड पर लेकर इस गिरोह के बारे में पता लगाएगी। गौरतलब है कि सीबीआई को मामले में देश भर में 50 से अधिक सोशल मीडिया ग्रुप की जानकारी मिली थी, जिनमें पांच हजार से अधिक लोग जुड़े हैं। इनमें कई विदेश में रहते हैं।

(Child Sexual Abuse Case)

Read Also : Viral Video Of Katrina Kaif Spotted At Airport

Read Also : Sapna Choudhary हरियाणवी डांसर का विवादों से पुराना नाता

Read More : Lucknow Court Action सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट

Read More : Sapna Choudhary New Song ‘पतली कमर’ को रिलीज होते मिले लाखों व्यूज

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox