इंडिया न्यूज, मुरादाबाद:
Moradabad Crime सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह को धमकी दे डाली। केस दर्ज हुआ तो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस की चार टीमें गहनता से कर रही हैं। उनके कई ठिकानों पर दबिश दी गई है।
शुक्रवार रात नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने शिवपुरी डबल फाटक निवासी दानियाल, उसकी पत्नी वाजिया और पिता जमालहसन के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। इस मामले में आरोपित दानियाल को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। उनकी पत्नी और पिता को तलाश किया जा रहा है। इसी दिन जमाल हसन पर बकाया चल रहे 23 लाख चार हजार 567 रुपये के टैक्स के वसूली को लेकर विवाद हो गया था।
दानियाल हरथला में रहने वाले सपा नेता यूसुफ मलिक के दामाद है। यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त से नाराजगी जताई थी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने फोन पर अपर नगर आयुक्त को धमकी भी दी थी। इस मामले में अपर नगर आयुक्त ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश करने में जुटी है।
Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा