होम / Moradabad Crime: अपर नगर आयुक्त को धमकी देने के आरोपी सपा नेता यूसुफ मलिक फरार

Moradabad Crime: अपर नगर आयुक्त को धमकी देने के आरोपी सपा नेता यूसुफ मलिक फरार

• LAST UPDATED : March 29, 2022

इंडिया न्यूज, मुरादाबाद:

Moradabad Crime सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह को धमकी दे डाली। केस दर्ज हुआ तो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस की चार टीमें गहनता से कर रही हैं। उनके कई ठिकानों पर दबिश दी गई है।

टैक्स वसूली को लेकर हुआ था विवाद Moradabad Crime

शुक्रवार रात नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने शिवपुरी डबल फाटक निवासी दानियाल, उसकी पत्नी वाजिया और पिता जमालहसन के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। इस मामले में आरोपित दानियाल को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। उनकी पत्नी और पिता को तलाश किया जा रहा है। इसी दिन जमाल हसन पर बकाया चल रहे 23 लाख चार हजार 567 रुपये के टैक्स के वसूली को लेकर विवाद हो गया था।

दानियाल सपा नेता के दमाद हैं Moradabad Crime

दानियाल हरथला में रहने वाले सपा नेता यूसुफ मलिक के दामाद है। यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त से नाराजगी जताई थी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने फोन पर अपर नगर आयुक्त को धमकी भी दी थी। इस मामले में अपर नगर आयुक्त ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश करने में जुटी है।

Also Read :  CM Yogi Said In UP Assembly : यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी, जनता सदैव प्रगतिशील को चुनती है, नकारात्मकता से कभी लोकतंत्र का हित नहीे हो सकता

Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox