होम / 56th DGP Conference in Lucknow: गृह मंत्री अमित शाह ने 56वें डीजीपी सम्मेलन का किया शुभारंभ, पीएम मोदी 20 और 21 नवंबर को होंगे शामिल

56th DGP Conference in Lucknow: गृह मंत्री अमित शाह ने 56वें डीजीपी सम्मेलन का किया शुभारंभ, पीएम मोदी 20 और 21 नवंबर को होंगे शामिल

• LAST UPDATED : November 19, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
56th DGP Conference in Lucknow: राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तीन दिवसीय 56वें डीजीपी सम्मेलन का शुभारंभ किया। केन्द्र सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा को मुस्तैद करने के लिए आतंकवाद से लेकर साइबर क्राइम को रोकने के लिए बड़ी तैयारी में है। गृह मंत्री ने शुक्रवार को इस सम्मेलन का शुभारंभ किया और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 व 21 नवंबर को शामिल होंगे। अमित शाह विशेष विमान से दिन में करीब 2 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, ब्रजेश पाठक तथा आशुतोष टंडन ने किया।

कार्यक्रम में आंतरिक सुरक्षा पर होगी चर्चा 56th DGP Conference in Lucknow

डीजीपी सम्मेलन पहली बार उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है, इस वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 और 21 नवंबर को भागीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी साइबर अपराध, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, जेल सुधार और पुलिस आधुनिकीकरण और इसके साथ ही सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा होगी।

शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी 56th DGP Conference in Lucknow

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झांसी से लखनऊ एयरपोर्ट शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे पहुंचेंगे और राजभवन में ठहरेंगे। 20 नवंबर शनिवार की सुबह 9 बजे पीएम राजभवन से डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शाम 7 बजे प्रधानमंत्री डीजीपी मुख्यालय से वापस राजभवन जाएंगे और रात 8 बजे वापस डीजीपी मुख्यालय पहुंचेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। 20 नवंबर की रात भी प्रधानमंत्री राजभवन में ठहरेंगे और 21 नवंबर की सुबह करीब 9:20 बजे डीजीपी मुख्यालय में चल रहे सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम करीब 4:10 बजे प्रधानमंत्री डीजीपी मुख्यालय से अमौसी एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Read More: Good News for Pensioners in UP पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, योगी सरकार बदल रही पेंशन बांटने का तरीका

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox