होम / Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28 : अब स्वदेश दर्शन ट्रेन ऐतिहासिक मंदिरों का कराएगी भ्रमण

Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28 : अब स्वदेश दर्शन ट्रेन ऐतिहासिक मंदिरों का कराएगी भ्रमण

• LAST UPDATED : March 31, 2022

Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28

Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28
इंडिया न्यूज, गोरखपुर : Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28 लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन ( Swadesh Darshan train) चलाने की शुरुआत की है, जो ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण करवाएगी। श्रद्धालुओं को एसी कोच में बैठकर तिरुवंतपुरम, मीनाक्षी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग सहित कई धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा। इंडियन रेलवे टूरिज्म कापोर्रेशन (आईआरसीटीसी) ने गोरखपुर 28 अप्रैल से स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी कोच (AC coaches) भी होंगे। ट्रेन में बुकिंग शुरू कर दी गई है।

28 अप्रैल से होगी शुरुआत 

आईआरसीटीसी की योजना के मुताबिक, 28 अप्रैल से यात्रा शुरू होगी और आठ मई को वापसी है। दर्शन यात्रा 11 दिन की होगी। प्रत्येक व्यक्ति का किराया एसी कोच में 28750 रुपये तथा स्लीपर कोच में 20440 रुपये लगेगा। इसके अलावा बाकी की सुविधाएं सामान्य श्रेणी की रहेंगी। ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा नान एसी बसों द्वारा और नान एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था शामिल है। स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाएंगे एवं कोविड सेफ्टी प्रोटेकाल के विभिन्न उपायों का पालन भी किया जाएगा। यात्री पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में संपर्क कर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी की बेवसाइट ६६६. ्र१ू३ू३ङ्म४१्र२े.ूङ्मे से आॅनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

इन नंबरों पर ले सकते जानकारी Swadesh Darshan Train will Leave from Gorakhpur on April 28

 

गोरखपुर- 8595924273/8595924297
वाराणसी- 8595924274/8287930939
प्रयागराज-7081586383/8287930932
लखनऊ-8287930908/8287930909/82879309022/8287930916
कानपुर- 8595924298/8287930934/ 8287930932

Also Read : Decision to Run Special Train for the Convenience of Passengers : अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox