होम / CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan : योगी बोले रमजान मुबारक, सीएम आवास में जन सुनवाई कल से

CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan : योगी बोले रमजान मुबारक, सीएम आवास में जन सुनवाई कल से

• LAST UPDATED : April 3, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उनके 5-कालिदास मार्ग आवास पर लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व की भांति जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार 4 अप्रैल को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। (CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan)

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एनकेएस चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रय में प्रत्येक सोमवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के राज्यमंत्री अजीत पाल, मंगलवार को कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद रहेंगे। जन सुनवाई में आने वालों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने दी रमजान की बधाई (CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। (CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan)

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमजान के दौरान धार्मिक कार्य संपन्न करें।

(CM Yogi Adityanath Congratulated Ramadan)

Also Read : Yogi said Officers should stop Procrastinating : समीक्षा बैठक में बोले सीएम योगी, शिकायतों के निस्तारण में देर करें अफसर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox