इंडिया न्यूज, शामली : Eight sick after Eating food made from Buckwheat Flour in Shamli शामली में रविवार को नवरात्र (Navratri in Shamli on Sunday) के दौरान कुट्टू के आटे से बना भोजन करने से दो परिवारों के आठ सदस्यों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर आस-पास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
थानाभवन कस्बे के मोहल्ला हाफिज दोस्त निवासी पप्पूपाल और धर्मपाल के परिवार के आठ सदस्यों की आज सुबह कुट्टू के आटे से बना भोजन खाने से हालत बिगड़ गई। खाद्य पदार्थ खाते ही उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे। इसके चलते सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों परिवार कस्बा स्थित एक परचून की दुकान से कुट्टू का आटा खरीद कर लाए थे। इसका उन्होंने रात में सेवन किया था। सेवन करने के बाद परिवार के लोगों की हालत गंभीर है। सुबह सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read : Dead Body of Youth found in kanpur : कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
Connect With Us : Twitter Facebook