होम / Elderly Brought Sick Wife on Handcart for not getting Ambulance in Ballia : चार किमी ठेला धकेल बीमार पत्नी को अस्पताल लेकर आया बुजुर्ग, फिर भी नहीं बची जान

Elderly Brought Sick Wife on Handcart for not getting Ambulance in Ballia : चार किमी ठेला धकेल बीमार पत्नी को अस्पताल लेकर आया बुजुर्ग, फिर भी नहीं बची जान

• LAST UPDATED : April 5, 2022

Elderly Brought Sick Wife on Handcart for not getting Ambulance in Ballia


इंडिया न्यूज, बलिया : Elderly Brought Sick Wife on Handcart for not getting Ambulance in Ballia बलिया में ब्लाक चिलकहर स्थित अंदौर (Andaur, Block Chilkhar in Ballia) निवासी शुकुल राजभर बीमार पत्नी को एंबुलेंस न मिलने पर ठेले से चार किमी दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Phc) लेकर पहुंचा। पीएचसी जाने का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि चिलकहर से रेफर किए जाने पर शुकुल निजी साधन से पत्नी को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन पत्नी की जान नहीं बचा पाए।

ऐसे में सवाल उठना लाजीम है यदि शुकुल चिलकहर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे, तो वहां एंबुलेंस क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई। अगर महिला को समय से इलाज मिल जाता तो शायद जान बच सकती थी।

जोगिनी की तबीयत अधिक थी खराब

Elderly Brought Sick Wife on Handcart for not getting Ambulance in Ballia 

शुकुल राजभर की पत्नी जोगिनी देवी (55) की तबीयत अधिक खराब चल रही थी। हालत गंभीर होने पर शुकुल ने पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस से संपर्क साधा लेकिन उपलब्ध नहीं हो सकी। इसके बाद वह ठेले पर पत्नी को लेकर चिलकहर गए। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए जोगिनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से शुकुल अपनी पत्नी को निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए, लेकिन मौत हो गई। इस घटना की फोटो ट्वीटर पर अपलोड होने के बाद चिकित्सा विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।

जिम्मेदार बोले Elderly Brought Sick Wife on Handcart for not getting Ambulance in Ballia 

चिलकहर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जानकारी होने के बाद उन्होंने सोमवार को टीम भेजी थी। इसके बाद पता चला कि वह व्यक्ति ठेले से पत्नी को चिलकहर तक लेकर आया था। इसके बाद जिला अस्पताल ले गया, जहां उसकी पत्नी की मौत हो गई। पूछने पर उसने बताया कि एंबुलेंस के लिए फोन नहीं किया था।

Also Read : Fear of CM Yogi Showed in Mainpuri : पुलिस हमारा एनकाउंटर कर देगी, हमें बचा लो, हम लुटेरे हैं…

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox