इंडिया न्यूज, मेरठ।
Annu Get Ticket to Asian and Common Wealth Games : एथलीट पारुल चौधरी व तीरंदाज नीरज चौहान के एशियन गेम्स में चयन के बाद मेरठ की एक और बेटी अन्नू रानी ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। भाला फेंक प्रतिस्पर्धा की खिलाड़ी अन्नू ने केरल में आयोजित 25वें नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 61.15 मीटर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। (Annu Get Ticket to Asian and Common Wealth Games)
इसके साथ ही उन्होंने एशियन गेम्स व कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी जगह पक्की कर ली है। सरधना के बहादरपुर गांव निवासी अन्नू रानी ने गांव की चकरोड़ से अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराया है। 2022 टोक्यो ओलंपिक में खराब स्वास्थ्य के कारण अन्नू पदक जीतने से चूकी थीं।
कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई व 8 अगस्त को इंग्लैंड के बर्मिंघम में होंगे। एशियन गेम्स चीन के हैंगजाऊ में 10 सितंबर से 25 सितंबर तक होंगे। राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगता में उनका 61.15 मीटर रहा, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ 63.24 मीटर थ्रो रह चुका है। (Annu Get Ticket to Asian and Common Wealth Games)
पिता अमरपाल सिंह व भाई उपेंद्र सिंह ने कहा उन्हें अन्नू से पदक की पूरी उम्मीद है। इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है। दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी ने 3 हजार मी. स्टीपल चेज में स्वर्ण पदक जीतकर एशियन गेम्स में जगह पक्की की है। कैलाश प्रकाश स्टेडियम से अभ्यास करते हुए पारुल ने एशियन गेम्स का रास्ता तय किया है।
(Annu Get Ticket to Asian and Common Wealth Games)
Also Read : Corona Spreading Again in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में फिर फैल रहा कोरोना, लगातार तीसरे दिन बढ़ी संक्रमण दर