होम / Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country : सीरियल किलर भाइयों का पूरे देश में काला कारोबार, गंदे धंधे में हुआ घाटा तो छापने लगे जाली नोट

Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country : सीरियल किलर भाइयों का पूरे देश में काला कारोबार, गंदे धंधे में हुआ घाटा तो छापने लगे जाली नोट

• LAST UPDATED : April 6, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country : अवैध वसूली व प्रॉपर्टी के कारोबार में नुकसान हुआ तो आर्थिक संकट खड़ा होने लगा। इस पर सीरियल किलर भाइयों के करीबी दो गुर्गों जमील व फरहान ने जाली नोट छापने का काला कारोबार शुरू कर दिया। इन जाली नोटो को बाजारों में चलाने के लिए दोनों गुर्गों ने सीरियल किलर भाइयों के नेटवर्क की जरूरत थी। (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)

जिसे तिहाड़ जेल में बंद सलीम ने पूरी कर दी। इसके बाद लखनऊ से लेकर आसपास के जिलों में जाली नोटों का कारोबार फैला। फिर धीरे-धीरे से दिल्ली, प. बंगाल, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी नेटवर्क बनाना शुरू कर दिया। कमिश्नरेट की तालकटोरा पुलिस ने इस अवैध कारोबार का खुलासा 11 जनवरी को किया। इस दौरान जीआरपी सिपाही सहित पांच गिरफ्तार किये गये है।

कार्रवाई के लिए जुटाए जा रहे दस्तावेज (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)

पुलिस के मुताबिक इन पांचों के खिलाफ गिरोह बंद की कार्रवाई के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। जिसमें जीआरपी सिपाही राहुल सरोज सहित पांच लोग शामिल थे। पुलिस को जाली नोट तस्करी की सूचना थी। लेकिन इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो तस्करी की जगह जाली नोट छापने का गिरोह सामने आ गया। (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)

इस गिरोह ने ठाकुरगंज इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था। जहां नोट छापने का काम करते थे। गिरोह केपांच सदस्यों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही अन्य वहां से फरार हो गये। यहीं नही सबूत मिटाने के लिए बाल्टी व ड्रम में रखे गये दो हजार, पांच सौ, दो सौ व एक सौ व 50 के नोटों के बंडलों में आग लगा दिया।

करीबी गुर्गे छापते थे जाली नोट (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक लखनऊ में जाली नोटों का कारोबार सीरियल किलर भाइयों सलीम, सोहराब और रूस्तम से सीधा जुड़ा है। जाली नोट छापने का काम सीरियल किलर भाइयों के करीबी गुर्गे जमील व फरहान करते थे। ये दोनों पहले सीरियल किलर भाइयों के लिए अवैध वसूली, प्रॉपर्टी, रंगदारी मांगने का काम करते थे। (Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)

इसी की आड़ में वह विवादित संपत्ति खरीदकर उस पर अपना हक दिखाते। फिर मनमाने दाम पर बेच देते थे। लेकिन पिछले 6-7 सालों से प्रॉपर्टी के कारोबार में घाटा होने लगा। वहीं अवैध वसूली भी प्रभावित हुआ और आर्थिक संकट खड़ा होने लगा। इसके बाद फरहान व जमील ने जाली नोट छापने की तैयारी कर ली। जाली नोट जमील व फरहान ने छाप लिये।

(Black Business of Serial Killer Brothers all Over Country)

Also Read : BJP 42nd Foundation Day 2022 : एक भारत, श्रेष्ठ भारत को सशक्त कर रही भाजपा, पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox