इंडिया न्यूज, शाहजहांपुर :
Crushing Season Begins in UP Sugar Mills : ट्रैक्टर की सीट पर दो विधायकों को बैठाकर गन्ने से भरी ट्राली लेकर डीएम साहब स्वंय ट्रैक्टर चलाकर चीनी मिल के डाले तक पहुंचे। यहां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की कई चीनी मिलें का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। जिससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं।
Read More : Encounter In Kashmir जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर
किसान अपने गन्ने की फसल लेकर चीनी मिलों में पहुंचने लगे हैं। लेकिन एक चीनी मिल में में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां ट्रॉली भी थी और उस पर लदा गन्ना भी, लेकिन ट्रैक्टर पर किसान की जगह कोई और था। मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले का है। तिलहर सहकारी चीनी मिल में रविवार को पराई सत्र का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह, तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा, ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह मौजूद थे।
Read More : Encounter In Kashmir पांच आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार
सभी ने मिलकर हवन पूजन किया और इसके बाद चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों को सम्मानित किया गया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह स्वयं गन्ना लेकर आए किसान की गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार हो गए और उसे खुद ही चलाया। डीएम ने ट्रैक्टर पर अपने साथ दो विधायकों को भी बिठाया और डाले ले गए।
बता दें कि शाहजहांपुर में निगोही की डालमिया चीनी मिल, पुवायां चीनी मिल, रोजा चीनी मिल में पहले ही पेराई सत्र शुरू हो चुका है।
Read More : Encounter In Kashmir पांच आतंकी ढेर, दो गिरफ्तार